Sunday 25 March 2012

बीजेपी :अन्‍ना का अनशन यूपीए सरकार के खिलाफ है।


Alisha Agnihotri
अन्‍ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर से केंद्र की काँग्रेस-युपिए सरकार पर जोरदार हमला बोला, उन्होने कहा :

"केजरीवाल ने दावा किया कि यदि मजबूत लोकपाल आया तो केंद्र सरकार मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा सकती है और इनके खिलाफ जांच शुरू की जा सकती है। इसलिए सरकार मजबूत लोकपाल बिल के प्रति दिलचस्‍पी नहीं दिखा रही है। केंद्रीय कैबिनेट में इस वक्‍त 34 मंत्री हैं- इनमें पी चिदंबरम, श्रीप्रकाश जायसवाल, विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे, एस एम कृष्‍णा, प्रफुल्‍ल पटेल, कमलनाथ, अजित सिंह, फारुक अब्‍दुल्‍ला, कपिल सिब्‍बल, शरद पवार सहित 14 दागी हैं। क्‍या इन्‍हें कभी सजा मिल पाएगी?'" केजरीवाल की दागी मंत्रियो के लिस्ट में पी. चिदंबरम, शरद पवार, अजित सिंग आदी शीर्ष स्थान पर है.

साथ ही बीजेपी ने अन्ना के अनशन का समर्थन करते हुये कहा की कि अन्‍ना का अनशन यूपीए सरकार के खिलाफ है।

No comments:

Post a Comment