Sunday 29 January 2012

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन: विहिप

धर्म की रक्षार्थ वीर हकीकत राय का बलिदान सदा याद रहेगा: विहिप (बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन कर वीर हकीकत राय को याद किया गया) नई दिल्ली जनवरी 29, 2011। वीर हकीकत राय का धर्म के लिए किया गया बलिदान सदा याद किया जाएगा। मात्र 14 वर्ष के इस वीर बालक ने हंसते- हंसते अपने प्राण दे दिए किन्तु धर्म परिवर्तन या अपने आस्था केन्द्रों का अपमान सहन नहीं किया। सरस्वती पूजन के एक कार्यक्रम में बोलते हुए विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने यह भी कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हमें आज ज्ञान, विज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की उपासना कर देश व धर्म की रक्षा हेतु वीर हकीकत राय के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। दक्षिणी दिल्ली के संत नगर मैन रोड पर श्री सरस्वती पूजा समिति-संत नगर द्वारा आयोजित वार्षिक सरस्वती पूजन पांडाल में दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा भजन संध्या कर मां सरस्वती का अह्वान किया गया। नन्ही बच्ची कु दिव्या सतीजा(5), विदुषी व बालक छितिज तथा सक्षम की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में संत नगर रेजीडेण्ट वैलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रधान सरदार जोधका सिंह, समिति के प्रधान श्री जनार्धन तिवारी, मंत्री श्री त्रिभुवन भगत व कोषाध्यक्ष श्री राम प्रभोद राय, श्रीमती चाया तिवारी तथा विहिप के श्री अरुन होरा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment