Sunday, 4 October 2015

गोमांस भक्षक हिन्दुस्थान से चले जाएं- गोयल

नई दिल्ली। राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा हिन्दुओं को गोमांस खाने वाला बताना उनकी संकीर्ण विचारधारा दर्शाता है। गाय को माता का दर्जा देने वाला हिन्दू उसका भक्षण करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष और यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव श्री जय भगवान गोयल ने लालू यादव के बयान की भत्र्सना करते हुए इसे मुस्लिम वोटो की खातिर दिया वक्तव्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में अपना प्रचार ऐसे आधारहीन वक्तव्य से आरम्भ करना उनकी वास्तविक सोच को उजागर करता है। ऐसे हिन्दू विरोधी वक्तव्य देने पर लालू यादव हिन्दुओं के घृणा के पात्र ही बनेंगें।
श्री गोयल ने पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू द्वारा गोमांस खाने की खुली स्वीकृति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिन्दू बहुल जनसंख्या वाले हिन्दुस्थान में गोमांस का भक्षण करने वालों के लिए कोई जगह नहीं। काटजू जैसे गोभक्षकों को हिन्दुस्थान देश छोड़ देना चाहिए यदि ऐसे घिनौने तत्व खुलेआम गोमांस खाने की वकालत करेंगे तो देश के हिन्दू उन्हें मुआफ नहीं करेंगे। निर्णय उन्हीं को लेना है।
श्री गोयल ने कहा कि दादरी घटना पर छाती पीटने वाले जम्मू कश्मीर में हिन्दुओं, यहां तक कि सेना के जवानों की निर्मम हत्या कर देने पर चुप्प क्यों रहते है और वहां जाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखा पाते।

No comments:

Post a Comment