Sunday, 3 May 2015

nksagar_1@yahoo.com
Today at 8:03 AM

‎RG with HomeBuyers‬

Home buyers are now at the mercy of the builders due to Modi Govt‪#‎RGwithHomeBuyers‬.
Main dilution is that there was clear transparency. The carpet area that you sign is what would be given. They have diluted and from pro-buyer, made it pro-builder
They are told that you will get the flat on a particular day but for years they don’t get the flat. They are told the super duper area of the flat would be so much but what is delivered is different. government was trying to destroy the Bill which Congress led UPA had brought to regulate the real estate sector.
What it is doing against farmers and tribals, it is also doing against the middle class.
I have assured them that the way I stand with farmers and tribals I stand with them also.
Rahul Gandhi's photo.
Rahul Gandhi's photo.
Rahul Gandhi's photo.
Rahul Gandhi's photo.

Lower taxes for families,small businesses, support our troops and veterans,

Four years ago today, Canadians elected a strong, stable, national majority Conservative government. We have accomplished many things together, and all Canadians should be proud. But our work is not finished.http://cpcp.cc/AVisxk
Four years ago, Canadians gave Prime Minister Stephen Harper and our Conservative party a historic majority government. In that time, together we have achieved so much: Lower taxes for all Canadians A stable economy in a time of…
CONSERVATIVE.CA|BY CONSERVATIVE PARTY OF CANADA
We’re lowering taxes for small businesses – Justin Trudeau has promised to take those tax breaks away. Show your support for our balanced budget:http://cpcp.cc/liNxJX
In 2011, Prime Minister Stephen Harper made a promise to Canadians – a balanced budget in 2015. Promise made, promise kept. Our strong, Conservative, balanced budget will lower taxes for families and small businesses, support our…
CONSERVATIVE.CA|BY CONSERVATIVE PARTY OF CANADA
UP CM: Development of Labour sector is foundation of Growth —

UP CM: Development of Labour sector is foundation of Growth

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि श्रमिक वर्ग ही विकास की बुनियाद है। बड़ी-बड़ी इमारतों, सड़क, पुल व कारखानों सहित तमाम विकास परियोजनाएं मजदूरों की मेहनत और पसीने की देन हंै। राज्य की समाजवादी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए गम्भीर है और इस मकसद से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री आज अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए मध्यान्ह् भोजन सहायता योजना का शुभारम्भ किया, जिसके तहत मजदूरों को दोपहर का सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यान्ह् भोजन सहायता योजना मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की एक अनूठी योजना है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय योजना का भी शुभारम्भ किया।
श्री यादव ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय भवन का शिलान्यास तथा श्रम विभाग के कार्याें की जानकारी देने वाली एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल ेमूंलवरंदण्वतह का शुभारम्भ भी किया। श्री यादव ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद देवरिया के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार मजदूरों एवं उनके परिवारों की सुविधा के लिए तमाम कार्य कर रही है, जिनमें साइकिल सहायता योजना, पेंशन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, बालिका मदद योजना आदि शामिल हैं। आवासीय विद्यालय योजना के तहत मजदूरों के बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर स्कूल भवन स्थापित किए जाएंगे और इनमें हाॅस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग आलीशान इमारतों से लेकर अन्य विशाल परियोजनाओं को पूरा करते हैं, लेकिन इनके और इनके परिवार के हालात में कोई बदलाव नहीं आता। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी सरकार इस वर्ग के उत्थान के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर के नेतृत्व में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिससे लोगों को पता चले कि समाजवादी सरकार में श्रम विभाग मेहनतकश लोगों के लिए कितने अधिक कार्य कर रहा है। मजदूरों के लिए साइकिल वितरण योजना का खासतौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में श्रमिकों को सबसे अधिक संख्या में साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने श्रम विभाग के कर्मियों की मांगों के सम्बन्ध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।
प्रदेश सरकार की तमाम विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए जाने पर बल देते हुए श्री यादव ने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है। इस सन्दर्भ में अपनी पिछली बांदा यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने मृतक किसानों के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना तथा खलिहान दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता राशि के चेक प्रदान किए, तो ज्यादातर लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार दलगत भावना से ऊपर उठकर बगैर किसी भेदभाव के विकास करा रही है। प्रत्येक दल के विधायक जनेश्वर मिश्र ग्र्राम योजना में अपने क्षेत्र के गांव को शामिल करने का अनुरोध कर रहे हैं। लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को एकमुश्त 3 लाख 5 हजार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि एक बार में सम्पूर्ण आवास का निर्माण सम्पन्न हो सके। इतनी अधिक धनराशि देश की कोई अन्य सरकार ग्रामीण आवासहीन लोगों को उपलब्ध नहीं करा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रख्यात समाजवादी चिन्तक स्व0 मधु लिमये की जयन्ती पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लिमये जी ने हमेशा समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने का काम किया। इस अवसर पर उन्होंने महाराष्ट्र दिवस पर राज्यपाल श्री राम नाईक एवं गुजरात दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई भी दी।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में श्रमिक वर्ग का दायरा बढ़ रहा है। औद्योगिक गतिविधियों से जुड़े श्रमिकों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के श्रमिकों को भी श्रम विभाग द्वारा लाभान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने योजनाओं की जानकारी निचले स्तर तक पहुंचाए जाने पर बल दिया।
लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा ने हमेशा मजदूरों और किसानों को महत्व दिया है। इन वर्गों को सुविधाएं देने से ही देश वास्तविक रूप से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में श्रमिकों की बदौलत विकास हुआ है।
इससे पूर्व, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ मजदूरों को मिल रहा है। श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आवासीय विद्यालय योजना के पहले चरण में 12 जिलों-कन्नौज, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, ललितपुर, भदोही, आजमगढ़ तथा बहराइच में आवासीय विद्यालय प्रारम्भ किए जाएंगे। इन 12 जनपदों में 24 विद्यालय निर्मित किए जाएंगे।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख सचिव श्रम श्री अरुण कुमार सिन्हा ने किया।
मुख्यमंत्री द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। इनमें श्री सन्तोष प्रजापति (सौर ऊर्जा सहायता योजना), श्री कमलेश कुमार (साइकिल सहायता योजना), श्री शिव कुमार (दुर्घटना सहायता योजना-धनराशि 5 लाख रुपए), श्रीमती कुतुबुन्निसा (मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना), श्री जान मोहम्मद (आवास सहायता योजना-धनराशि 50 हजार रुपए), श्री दिनेश कुमार (बालिका मदद योजना-20 हजार रुपए की एफ0डी0 18 वर्ष के लिए), कुमारी पारुल (मेधावी छात्र पुरस्कार योजना), श्री नरेन्द्र कुमार गौतम (शिशु हित लाभ योजना-धनराशि 15 हजार रुपए), श्री शेरूद्दीन (अक्षमता पेंशन योजना-एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 6 हजार रुपए की पेंशन राशि) तथा श्रीमती गया (पुत्री विवाह योजना-धनराशि 40 हजार रुपए) शामिल हैं।
मध्याह्न भोजन सहायता योजना का उद्देश्य प्रत्येक पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिक को पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना है। योजना के तहत लाभार्थी को मात्र 10 रुपए का भुगतान करने पर मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आवासीय विद्यालय योजना का मकसद पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 साल के बालक एवं बालिकाओं को आवासीय विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराना है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्यालय भवन यहां तालकटोरा में श्रम विभाग की जमीन पर बनाया जाएगा। इस भवन की लागत लगभग 38 करोड़ रुपए होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद देवरिया के लिए लगभग 4,990 लाख रुपए की धनराशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसमें सिमरा मदनपुर मार्ग पर राप्ती नदी पर पुल तथा निरीक्षण भवन, रूद्रपुर के लोकार्पण के साथ-साथ कप्तानगंज-हाटा-गौरी बाजार-रूद्रपुर मार्ग के कुछ भाग एवं रूद्रपुर कस्बे के आदर्श चैराहे से निबही बोहावर तक के मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही, दुग्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास सम्पन्न हुआ।
Samajwadi Party's photo.
Samajwadi Party's photo.
Samajwadi Party's photo.
Bhumi Adhikar Andolan (Movement for Land Rights)  —

Bhumi Adhikar Andolan (Movement for Land Rights) 

Bhumi Adhikar Andolan to hold mass rally against Land Ordinance on 5thMay, 2015 at Sansad Marg 

2nd May, 2015, New Delhi: The collective of people’s movements and organizations who organized the mass rally on 24th February at Parliament Street against the Land Acquisition Ordinance of the NDA government have emerged as the national platform in the name of “Bhumi Adhikar Andolan” working all over the country to advance the struggle of the farmers, workers and the larger public against the draconian Land Acquisition Ordinance 2015.
In a press conference held on 2nd of May at IWPC Delhi, representatives of people’s movements, farmer organizations, worker’s unions and people’s organisations, among others, associated with the Bhumi Adhkar Andolan appealed to all the pro-people, progressive and secular forces to join hands for “Bhumi Adhikar Sangharsh Rally” on 5th May at Parliament street to protest against the anti-people move of the NDA Government of bringing ordinances on the sensitive issue of land without any consultation or regard to farmers-workers, agriculture and nature of this country. The press conference was addressed by Hannan Mollah from the All India Kisan Sabha (36 Canning Lane), Atul Anjan from the All India Kisan Sabha (Ajoy Bhawan), Satyavan from the All India Krishak Khet Mazdoor Union, Roma from the All India Union for Forest Working People and Bhupinder Singh Rawat from NAPM.
Thousands of representatives from various farmer organizations, trade unions, women organizations, youth organizations, including urban poor, fish workers and tribals will be a part of the rally to be held on 5th of May, 10 am at Sansad Marg, Delhi. The Modi Sarkar, which is favoring the interests of the corporates at the cost of livelihood of thousands and impacting the most marginalized section severely, is leaving no stone unturned to bring the land ordinance. Land acquisition is being carried out at full speed in various parts of the country and in many places the disagreement expressed by people is being brutally suppressed. The tax exemptions offered to corporates in the 2015-16 budget, the land ordinance and a series of amendments which are expected in other crucial acts like those relating to forests and coasts are bound to strike the lives and livelihoods of lakhs of people in this country and leave them with no choice but to become migrants laborers and lead a life of extreme poverty, vulnerability and uncertainty.
National Alliance for People’s Movements (NAPM), All India Union of Forest Working People (AIUFWP), All India Kisan Sabha (Ajay Bhawan), All India Kisan Sabha (Cunning Lane), Akhil Bhartiya Krishak Khet Mazdoor Sangathan, Lok Sangharsh Morcha, Yuva Kranti, Jan Sangharsh Samanvaya Samiti, Chhatisgarh Bachao Aandolan, Kisan Sangharsh Samiti, Sanyukt Kisan Sangharsh Samilti, INSAF, Delhi Solidarity Group, Kisan Manch, Bhartiya Kisan Union
Contact: 9958797409, 9810423296, 9818905316, 9911955109
Jamia Students’ forum extend support to the victims of earthquake in Nepal. —

Jamia Students’ forum extend support to the victims of earthquake in Nepal.

 Media Invites
From: MD KHALID HASAN <hasanmdkhalid@gmail.com> Sat, 2 May ’15 11:26p
To: undisclosed-recipients:;
Show full Headers
Dear Sir/MadamTomorrow on May 03,2015, at 10:00 AM Jamia Students’  forum  is going to release the Monterey Relief , Packaged Foods , Medicine , Clothes etc  to extend support to the victims of earthquake in Nepal.
Students of Jamia Millia Islamia organised a 4 day camp from 28/4/2015 to 1/5/2015 and collected more than Rs  1 Lakh in cash and huge amount of Packaged Foods , Medicine , Clothes etc
Dean Students'; welfare  Prof. Tasneem Meenai will dispatch the shipment from Jamia Millia Islamia University,New Delhi.We request you to kindly depute the Reporter to cover the event.In case of any problem while entry to the university campus you may contact me on 081030238286
Exact Location of the event: Central Canteen,Jamia Millia Islamia,New Delhi-110025
Regards
Md. Khalid Hasan
Jamia Students';s Forum
+91-8130238286
Naval Officers protect us from the World – who is to protect their homes. —

Naval Officers protect us from the World – who is to protect their homes.

They protect us from the World – who is to protect their homes.
The plight of Naval officers in NOFRA, Mumbai
The Defense Personnel, offering us safety against the entire world, are unsafe in their own homes. This is the question I wish to raise in the spate of recent heightened incidences of thefts in NOFRA (Naval Officers Residential Area), Colaba , South Mumbai.
Imagine the life of a Naval Officer who goes out into the high seas to protect Indian boarders, Indian citizens, Indian coastline, Indian fishermen, and safeguards Indian merchant vessels against pirates, only to return home and find that his home, which by definition should be one of the safest naval establishments, has been robbed. Does it not break his spirit to see his prized possessions stolen from his house behind his back?
This is the present day condition of Navy Nagar or precisely NOFRA in the posh surroundings of Colaba in South Mumbai.
Past few days have seen atleast 3 high profile thefts with homes of Senior NAVY Officials getting broken into and everything stolen from Gold jewelry to electronics. What is surprising and apathetic is the slow and tardy response of Naval Police and the Civil police. Question is how a thief can enter the secured naval zone where even the families of defense personnel cannot enter without identification checks. So is this happening with the connivance of the police or authorities.
The most recent incidence is the theft at Commander Sumeet Kumar Gupta’s residence on 1st May 2015. The officer’s house was broken into during broad daylight and thieves escaped with jewelry and goods worth 4-5 lacs.
Some other officers have started questioning, if thieves can break into our homes and rob electronic items, what prevents them from harming our families, wives and children in our absence. If someone can get pass the security with a stolen television set, he can get away with an abducted child also. If the police cannot solve these crimes, what security do we have against terrorist attacks?
Hear it from the horse’s mouth
Cdr S K Gupta – 09619643143
Case investigating officer – Mumbai police – Sub Inspector “Dhage” – 08108484000
FIR No – CR 75/15
Regards,
Siddharth Gupta

No comments:

Post a Comment